मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल, पाटन, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है और विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया, जिसमें सनत कुमार पांडा ने 95.92 परसेंटाइल और प्रियांशु देवांगन ने 84.96 परसेंटाइल प्राप्त किया।









मैत्री शैक्षणिक संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण, निदेशक डॉ. सजीथा थंबी, श्री एस. सजीव एवं श्री एस. साजन, मैत्री विद्या निकेतन पाटन की प्राचार्या श्रीमती अम्बिली सुगाथा एवं समस्त शिक्षकों ने दोनों छात्रों को उनकी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।