महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न जगहों में जोत जवांरा,शोभा यात्रा और विसर्जन में शामिल होकर आशीर्वाद लिया


चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम के मंदिरों व घरों से निकलने वाले जोत जवांरा के विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल होकर माँ दुर्गा से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना किया द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहो में पुष्प वर्षाकर माता के जोत जवारा सांग बाना और विसर्जन झाकियों का भव्य स्वागत कर आशीर्वाद लिया।साथ ही पिथौरा – रामनवमी सोभा यात्रा में शामिल हुये
आज प्रमुख रूप ग्राम सेसिधोरी, बवनकेरा , चिरको , मानपुर छिलपावन,पचरी सहित अन्य कई जगहों में जोत जवारा सांग बाना और भव्य झाकियों के साथ माता का विसर्जन किया गया है।
इस अवसर में बहुत ही उत्साह के साथ मनमोहक झांकियां के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा माता की सेवा की गई और समिति के सदस्यों के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का उत्साहित होकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर में ताम्रध्वज साहू ने कहा पूरे क्षेत्र में भव्यता से जिस प्रकार सांग बाना और झांकियां के माध्यम से आज माता जी का विसर्जन किया गया वह बहुत ही सुंदर है नवरात्रि महापर्व शक्ति और भक्ति का प्रतीक है इसमें माता दुर्गा जी का अलग-अलग रूपो में शक्ति और भक्ति के साथ श्रद्धालु भक्तजन उत्साह पूर्वक जोत जवारा सांग बाना के साथ उत्साह और उमंग में बहुत ही सुंदर तरीके से जस गीतों के साथ माता का सेवा पूरे भक्ति भाव के साथ दुर्गा माता का विसर्जन किया।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारी संख्या में क्षेत्रवासी और श्रद्धालु गण उपस्थित होकर माता की सेवा किया।इस अवसर पर पूर्व विधयाक विनोद चंद्राकर,अध्यक्ष जिला कांग्रेस रश्मि चंद्राकर,खिलावन साहू,मनोज कांत साहू, दीपक सिन्हा, बिजेंद्र बंजारे, दारा साहू, विवेक पटेल, राजा खोसा, लक्ष्मन पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण व ग्रामवासी बड़ी संख्या मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *