आयोजन विधायक देवेंद्र यादव व महापौर गिरवर बंटी साहू ने बांटा भोग
भिलाई। शहर में बड़ी संख्या में निवासरत बेन्थों उड़िया समाज ने आज भी अपनी परंपरा का निर्वाहन करता आ रहा है। हर साल महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में महाभंडारे का आयोजन किया जाता है। । इस बार महाभंडारे में भोग का वितरण समाज की महिलाओं द्वारा किया गया। भिलाई के सिविक सेंटर में आयोजित इस भोग वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भिलाई नगर विधायक व सभापति भी कार्यक्रम में शामिल हुए। भिलाई में निवासरत बेन्थों उडिया समाज द्वारा हर साल जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा के अवसर पर भिलाई में बड़ा आयोजन किया जाता है। इस बार आयोजन की विशेषता यह रही है कि समाज की महिलाओं ने भोग का वितरण किया। सिविक सेंटर में देर शाम शुरू हुआ महाभंडारे का आयोजन देर रात तक चला। महाभंडारे में पांच क्विंटल हलवा, दो क्विंटल देशी चना, पांच हजार केला का वितरण किया गया। महाभंडारे में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू, पार्षद साकेत चंद्राकर, रवि कुर्रे, सौरभ मिश्रा, अर्जुन शर्मा भी पहुंचे। विधायक व सभापति ने जहां महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं कुछ देर तक श्रद्धालुओं को भोग वितरण भी करते रहे। कार्यक्रम में समजा के संरक्षक निरंजन बिसाई, अध्यक्ष देवा साहू ,निरंजन साहू, अभिमन्यू साहू, सिमाग्री बिसाई, बंधू बिसाई, जनार्दन बिसाई, हरकिशन दलाई, आनंद बिसाई, गोरेलाल, रुपा दलाई, ज्योति बिसाई, महेश बिसाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए ।