महादेव सट्टा एप : जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ करेगी CBI


रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में CBI ने हाल ही में जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर वे पूछताछ के लिए CBI कार्यालय में हाजिर हों। साथ ही, बिना अनुमति के अपने क्षेत्र से बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान CBI अधिकारियों ने चारों आईपीएस अधिकारियों से प्रारंभिक पूछताछ की। इसके आधार पर CBI अलग-अलग तारीखों में इन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी।









CBI ने शिकायत और कोर्ट में पेश चालान के आधार पर की कार्रवाई

CBI ने इस कार्रवाई को भाजपा नेता और अधिवक्ता नरेश गुप्ता की शिकायत और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) द्वारा कोर्ट में पेश किए गए चालान के अध्ययन के बाद अंजाम दिया। छापे के दौरान CBI ने EOW द्वारा अदालत में पेश किए गए कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया। ऐसे में आने वाले दिनों में CBI जेल में बंद महादेव सट्टा एप के आरोपियों की रिमांड लेकर उनसे गहन पूछताछ कर सकती है।

CBI की टीम मूल ग्राम तक करेगी जांच

सूत्रों के मुताबिक, जिन अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी हुई, वे भले ही छत्तीसगढ़ में पदस्थ हों, लेकिन उनके मूल निवासी दूसरे राज्यों में हैं। CBI की टीम अब इन अधिकारियों के मूल गांवों तक पहुंचकर उनकी संपत्तियों और महादेव एप से जुड़े लिंक की जांच करेगी। साथ ही, भोपाल, दिल्ली और कोलकाता में हुई छापेमारी की जानकारी को आपस में साझा किया जाएगा। इसके अलावा, पिछले पांच वर्षों की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच होगी।

ईडी की रिपोर्ट से हुआ कमीशन नेटवर्क का खुलासा

CBI के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टा एप का कमीशन संबंधित अधिकारियों तक कैसे पहुंचता था। रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के नाम इसमें सामने आए हैं

  • सौम्या चौरसिया – राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष उपाध्याय
  • डॉ. सूरज कुमार कश्यप (मुख्यमंत्री के तत्कालीन OSD) – प्रशांत त्रिपाठी, राहुल उप्पल, रोहित उप्पल
  • अभिषेक माहेश्वरी (एएसपी, इंटेलिजेंस, रायपुर) – कांस्टेबल संदीप दीक्षित, राहुल उप्पल, रोहित उप्पल, प्रशांत त्रिपाठी
  • संजय ध्रुव (एएसपी, दुर्ग) – कांस्टेबल भीम यादव
  • अभिषेक पल्लव (एसपी, दुर्ग) – कांस्टेबल भीम यादव
  • प्रशांत अग्रवाल (एसएसपी, रायपुर) – एस. साहू
  • आरिफ शेख (आईजी, रायपुर) – अभिषेक माहेश्वरी
  • विजय भाटिया (कारोबारी) – रोहित उप्पल, राहुल उप्पल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *