तापस सन्याल / भिलाई : दक्षिण मुखी हनुमान बी एम वाई मंदिर में आज महाअष्टमी उपलक्ष में शाम 5:00 बजे से हवन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भारी संख्या भक्तों का उपस्थित होना तय है प्राचीन मंदिर 100 साल पुराना है यह भी कहा जाता है हवन अनुष्ठान को पूण करेंगे दक्षिण की हनुमान चलेगा मंदिर के प्रमुख पंडित महाराज संतोष शर्मा द्वारा भक्तों का भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है प्राचीन मंदिर होने के कारण लोगों का आस्था इसे लंबे समय से जुड़ा हुआ है और लोग अपनी समस्या लेकर हनुमान जी से दरबार में पहुंचते हैं हैं और दक्षिण की हनुमान चरोदा विराजमान भगवान हनुमान सकती मुरादों को पूर्ण करते हैं हनुमान जयंती के दिन भरकम भक्तो श्रद्धालुओं उपस्थित होते है इस 6 अप्रैल को हनुमान जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इस धूमधाम से मनाया जाए