‘कांग्रेस सरकार में बढ़ा है माफिया राज, BJP के पास मुद्दों की कमी नहीं’- अरुण साव


रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोर्चा समितियों के बैठक के बाज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की अलग-अलग समितियों की अलग-अलग बैठक में हुई। सभी मोर्चे की अलग बैठे हुई। घोषणा पत्र समिति कि अलग बैठक, आरोप पत्र समिति की अलग बैठक सम्पन्न हुई और सब अलग-अलग बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना हम सब ने मिलकर तैयार की है। किस प्रकार से घोषणा पत्र के लिए कार्य योजना बने, इस पर चर्चा हुई है। मोर्चों के आगामी क्या कार्यक्रम होंगे? यह हम सबने तय किया है। निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी होने वाले कार्यक्रमों को लेकर, पार्टी के गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।


संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मैं संविदा कर्मचारियों के पंडाल पर गया था। निश्चित रूप से हमारी जो घोषणा पत्र समिति बनी है इस समिति के साथ संविदा कर्मचारियों की बैठक की जाएगी। उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। घोषणापत्र में उनकी मांग को शामिल किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जो हम कहते हैं-वह करते हैं तो निश्चित रूप से हम छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करेंगे। पहले भी कर्मचारी हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई काम किए हैं और आगे भी करेंगे।

घोषणापत्र समिति के कार्य रूपरेखा को लेकर अरुण साव ने कहा कि प्रारंभिक रूप से हम विधानसभा स्तर तक जाएंगे लोगों का सुझाव लेंगे। लोगों से प्राप्त सुझावों पर विचार कर एक बेहतर घोषणा पत्र तैयार करेंगे। छत्तीसगढ़ की जो क्षमता है, छत्तीसगढ़ की जो ताकत है। छत्तीसगढ़ के लोगों की जो आकांक्षा है उसके अनुरूप अच्छा घोषणा पत्र तैयार करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा सके अटल जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकें।

घोषणा पत्र को वादों पर अरुण साव न कहा कि मैंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए और जिस बड़े मन से अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था कि छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आए, छत्तीसगढ़ के लोग तरक्की कर सकें। उसी के अनुरूप हम घोषणा पत्र तैयार करेंगे।

आरोप पत्र समिति किस प्रकार से कार्य करेगी

हमने आरोप पत्र समिति बनाई है। अभी समिति के साथ बैठक होना है। समिति ने क्या-क्या तैयारियां की है? यह सब पता चलेगा लेकिन इस सरकार में हर एक मामला सामने आता है। हर रोज एक नया मुद्दा सरकार देती है। हर रोज़ एक नया आरोप सरकार के ऊपर लगती है। कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार बढ़ा है। छत्तीसगढ़ को माफियाओं का राज है। कांग्रेस ने प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के खिलाफ बहुत से मुद्दे हैं। आरोप समिति ने बहुत जल्द एक विस्तृत आरोप पत्र जारी करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *