भिलाई – एम.जी.एम.सीनियर सेकेण्डेरी स्कूल सेक्टर-6, भिलाई नगर के स्कूल प्रागंण में दिनांक 24/08/2024 को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदय श्री टी. एंटो जेकब के मार्गदर्शन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं की उड़ान एवं कला-कौशल का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की कला शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा महाराणा एवं श्रीमती रूपा ज्योतिर्मय ने चित्र कला प्रदर्शनी के संचालन एवं व्यवस्था में बच्चों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित किया। गौरतलब है कि एम.जी.एम. विद्यालय ने बच्चों की (11वीं एवं 12वीं) शैक्षणिक आकलन हेतु पी.टी.एम अर्थात पालकों एवं शिक्षकों के मध्य बैठक व्यवस्था की तो दूसरी तरफ कला विद्यार्थियों के रचनात्मक पहल को सराहना स्वरूप पालकों हेतु प्रदर्शित किया।
प्रथम पाली प्रभारी श्रीमती स्वप्ना चाको एवं श्रीमती सोमी सजीव ने प्राचार्य महोदय श्री टी. एंटो जेकब के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए समस्त कला विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।