एम.जी.एम. विद्यालय सेक्टर-6 भिलाई में अलंकरण (शपथ) समारोह 2024-25 का आयोजन


भिलाई :- एम.जी.एम सीनियर सेकेण्डेरी स्कूल सेक्टर-6, भिलाई नगर के स्कूल प्रागंण में आज दिनांक 06-07-2024 को छात्र-परिषद अलंकरण (शपथ) समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम पाली में मुख्य अतिथि के रूप मेंओमप्रकाश (कमांडेंट, बीएसएफ), द्वितीय पाली में श्री गौरव कुमार (डेप्यूटी कमांडेंट, बीएसएफ), अतिथि कॉरस्पोंडेंट  के.सी. मैथ्यू, प्राचार्य  टी. – ऐंटो जेकब, श्री शाजी चाको, पाली प्रभारी सोमी सजीव, श्रीमती स्वपना चाको, श्रीमती मीनू जेकब, श्रीमती उमा कुमार प्रबंधन समिति के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शालेय प्रार्थना से किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत गाए एवं श्रीमती सोमी सजीव एवं श्री शाजी चाको द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों द्वारा समूहगान एवं मुहावरों से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्र परिषद के सदस्यों को बैच एवं शैशे प्रदान किया गया जिसके उपरान्त छात्र परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल ने अपने उद्बोधन में दी गई जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने की बात कही। छात्र परिषद में पदस्थ छात्र मुख्य तौर पर प्रथम पाली हेड ब्वाय प्रथम मित्तल – (XII.CM/IP) हेड गर्ल शिफा अंजुम (XII.BPE.2) डेप्यूटी हेड ब्वाय – तरनप्रीत सिंह (XI.CSc.1) – एवं डेप्यूटी हेड गर्ल किंजल जंघेल (XI.M/AI), स्कूल सचिव – अनन्या सोनी (XII.M/AI) एवं –

द्वितीय पाली में हेड ब्वाय – वी. योगी राज (7.H), आर. रूफिन स्टीव (6.B) हेड गर्ल साक्षी रॉय – (7.A), ट्विकंल मान्या (7.1), डेप्यूटी हेड ब्वाय देवांश राज (6.G), डेप्यूटी हेड गर्ल – बी. सौम्या (6.1), प्री-प्राइमरी विंग से डेप्यूटी हेड ब्वाय यक्षत (KG-II.F), डेप्यूटी हेड गर्ल हर्षिता दत्ता (KG-II.C) को नियुक्त किया गया। – –

प्राचार्य महोदय द्वारा अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन में अंलकरण समारोह की महत्ता एवं छात्र परिषद की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं समस्त आयोजनकर्ता, शिक्षकों एवं छात्रों का उत्साहवर्धन एवं अभिवादन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र परिषद को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी एवं अनुशासन को जीवन में समाहित करने की बात कही। द्वितीय पाली के मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में बच्चों को स्कूल में अनुशासन का पालन करते हुए अपने नैतिक मूल्यों का विकास करना, माता-पिता का आदर करना तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भली-भाँति निभाने की बात कही।

कॉरस्पोंडेंट महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को सस्नेह प्रतीक चिह्न भेट किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रा अनन्या सोनी (स्कूल सचिव) और बी. सौम्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *