दिल्ली । देश में अगले साल होने वाले आमचुनाव से पहले शुक्रवार का दिन अहम माना जा रहा है। आज 6 राज्यों की 7 विधानसीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है। 2024 के आम चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A. ब्लॉक बनाया है।
आज इस गठबंधन की पहली परीक्षा है। जिन सीटों पर मतगणना हो रही है, उनमें शामिल हैं – धनपुर (त्रिपुरा), बागेश्वर (उत्तराखंड), धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल), घोसी (यूपी), बॉक्स नगर (त्रिपुरा), डुमरी (झारखंड) और पुथुपल्ली (केरल)।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सनगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीत लिया है
झारखंड में सत्ता पक्ष को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी 4124 वोट पाकर झामुमो उम्मीदवार की बेबी देवी से 1265 वोटों से आगे चल रही हैं।