पत्र वार्ता लिए गया मनीष पांडे एवं विनोद सिंह द्वारा


भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन एवं श्री राम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से 1 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में किया जा रहा है इसी के तहत आज श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम का रूपरेखा पत्रकार के सामने रखा गया जहां अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले अपने श्री मुख से एकांत ईश्वर महादेव की कथा का वाचन करेंगे आयोजन को लेकर आयोजन समिति की तैयारी अंतिम चरण पर है और लगातार शासन प्रशासन से चर्चा कर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है साथ ही साथ कोविड-19 पूरी तरह प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा इस आयोजन सभा में आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में सम्मिलित होंगे श्रद्धालु वन प्रसाद वितरण शहीद पार्किंग व्यवस्था जल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवक एवं विभिन्न धर्मों के लोग सामने आकर सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं जैसे कि भारी गर्मी होने के कारण पानी व्यवस्था के लिए पंजाबी समुदाय के लोग एवं अन्य समुदाय के लोग सामने आकर जगह-जगह प्याऊ लगाने की बात कही है पार्किंग व्यवस्था 7 स्थानों पर पर पार्किंग सेक्टर 6 मार्केट लाल मैदान, सेक्टर 6 कोतवाली थाना मैदान व्यवस्था sector-7 विद्यालय ग्राउंड , सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय मैदान , स्वीट सेंटर हेलीपैड मैदान एवं दिव्यांग क्रिकेट मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है होटल के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है एवं बुजुर्ग पुरुष या महिला के लिए पार्किंग व्यवस्था से कथावाचक स्थल तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था है पूरी व्यवस्था को जहां शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा वही 2000 वॉलिंटियर कायम करेंगे मेडिकल व्यवस्था भी रहेगी जैसे कि शंकराचार्य हॉस्पिटल स्पर्श हॉस्पिटल हाइटेक हॉस्पिटल एवं जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल यह सभी व्यवस्था भी रखा गया है कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी का आगमन राय की पावन धरा पर होने जा रहा है आयोजन समिति के विनोद सिंह एवं मनीष पांडे ने पत्र वार्ता के माध्यम से शिव महापुराण कथा की जानकारी साझा की उन्होंने कहा कि विराज का सौभाग्य है कि परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से हम एकांत ईश्वर महादेव जी की कथा का श्रवण का अवसर प्राप्त होगा(स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हमें पूरी तरह प्राप्त होगी) उन्होंने कहा कि भलाई के लिए ऐतिहासिक क्षण है इसका शुभारंभ 23 अप्रैल को संध्या 5:00 बजे गणेश मंदिर सेक्टर 5 से आयोजन चल तक कलश यात्रा से किया जाएगा जिसमें 5000 की संख्या होने की संभावना है मातृशक्ति सम्मिलित होंगी आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाले मात्र शक्तियों से यात्रा में उपयोग होने वाले कलश एवं पूजा सामग्री साथ ही पिलाया लाल साड़ी धारण करने अनुरोध किया है इस आयोजन की तैयारी जानकारी देते उन्होंने कहा कि आयोजन मिनी भारत के स्वरूप भिलाई में हो रहा है इसलिए इसमें सभी समाज के सेवा गीत आवश्यक रहेगी सिख समाज स्वच्छ भारत के तहत सफाई पर भी पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा 100 टॉयलेट की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए चार दिशा में चार गेट बनाया गया है गेट नंबर 1 गेट नंबर 2 एवं गेट नंबर तीन एवं चार में सुबह 11:00 बजे से सभी गेट खोल दिए जाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *