रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत के मसहूर डायरेक्टर सतीश जैन के निर्देशन में बनी ले शुरू होगे माया के कहानी को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब से यह फिल्म राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकीज में रिलीज हुआ है तब से पूरे चारों शो हाऊउ फूल चल रहे है। इसी का नतीजा है कि चार दिन में ही प्रभात टॉकीज से 6 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। फिल्म में गरियाबंद जिला के जाने-माने यूट्यूबर कॉमेडी एक्टर अमलेश नागेश और एल्सा घोष की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। सोमवार की रात 9 बजे वाले शो में प्रभात टाकीज के गाड़ी स्टैण्ड में गाड़ी रखने तक की जगह नहीं थी और मजबूरन दर्शकों को अपनी गाडिय़ां टॉकीज के बाहर पार्किंग करनी पड़ी। टॉकीज के अंदर बाल्कनी और अपर क्लास में पैर रखने तक की जगह नहीं थी और टॉकीज प्रबंधन को गेट खुले रखने पड़े।