रायपुर । रायपुर के गोल चौक के पास देर शाम गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए। मामले की जानकारी देते हुए डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गोल चौक गैस गोदाम के पास एक वकील ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी। आरोपित पति ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक घटना शाम पांच बजे डीडी नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक के पास की है। आरोपी वकील शुभंकर नदी 44 वर्ष का किसी बात को लेकर पत्नी काकुली नंदी उम्र 39 से विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने पास रखी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी पर गोली चला दी। इस घटना में महिला के हाथ मे दो गोली लगी। घटना के बाद महिला को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लाया गया है। महिला का उपचार जारी है
वहीं, इस घटना के बाद डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद पूर्व में भी होता रहता था। आज शाम में भी दोनों का विवाद हुआ और पति ने पत्नी पर गोली चला दी। आरोपी और लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।