भाजपा सरकार बनने पर दुरूस्त की जाएगी कानून व्यवस्था – पाण्डेय


भिलाई नगर। भाजपा ने बनाया है तो भाजपा ही संवारेगी, जनता भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार कमल खिलायेगी। उक्त बातें करते भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज अपने जनसंपर्क के दौरान कहीं। भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत उन्होंने प्रातः सेक्टर 5 एवं खुर्सीपार वार्ड 49 में जनसंपर्क किया, जहां लोगों ने उन्हें स्वस्फूर्त समर्थन देते हुए भिलाई में कमल खिलाने का संकल्प लिया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार बनने पर प्रत्येक विवाहित महिला को सलाना 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही नागरिकों को श्रीरामलला के भव्य मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान श्री पाण्डेय ने सेक्टर -2 तालाब पहुंचकर वहां छठ पर्व की तैयारियों को भी देखा और अधिकारियों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाये जाने पर चर्चा की।


अपने जनसंपर्क के दौरान श्री पाण्डेय ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में भिलाई की जो दुर्दशा हुई है उससे सब आहत हैं। टाउनशिप में लोगों को साफ पानी तक नहीं मिल रहा है, खुले मैदान ओपन बार बन चुके हैं लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा। आप सभी के समर्थन से बनने वाली भाजपा सरकार में एक बार फिर एजुकेशन हब भिलाई ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरेगा। एक बार फिर कानून व्यवस्था दुरूस्त होगी और हमारा भिलाई फिर से शांति का टापू बनेगा। श्री पाण्डेय ने लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार बनने पर व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायेगी और लोगों को उनका अधिकार दिलाया जायेगा।

श्रद्धालुओं को न हो असुविधा
जनसंपर्क के दौरान श्री पाण्डेय ने सेक्टर -2 छठ तालाब का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *