पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की अंतिम तिथि आज, 28 हजार से अधिक बच्चों ने किया आवेदन


रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिसके बाद मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है।


प्रदेश भर के 28 हजार से अधिक बच्चों ने कॉपियां जांचने के लिए आवेदन किया है. जिसमें पुनर्गणना के लिए बारहवीं से 1973 और दसवीं से 1325 आवेदन छात्रों ने किया है. पुनर्मूल्यांकन के लिए बारहवीं से 18717 और दसवीं के लिए 9647 आवेदन किए गए हैं।  उत्तरपुस्तिका की कॉपी के लिए बारहवीं से 2008 और दसवीं से 1047 आवेदन किया है।  पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका के कॉपी के आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज  है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *