25 वर्षों के अनुभव के साथ वैशाली नगर विधानसभा से विधायक के लिए आवेदन किया लालचंद वर्मा


भिलाई। लालचंद वर्मा एमआईसी सदस्य नगर निगम भिलाई कांग्रेस के ऐसे पार्षद जिन्होंने लगातार संघर्ष करते हुए आज एमआईसी सदस्य नगर निगम भिलाई के पद पर विराजमान है लगातार समाज के प्रति या जरूरतमंदों के प्रति अपनी बातों को शासन प्रशासन तक रखना इनकी फितरत में है साथ ही साथ आम जनमानस को कितनी सुविधा मिले इस पर भी लगातार पिछले 20 वर्षों से संघर्ष करते हुए आ रहे हैं आज वे वर्तमान में वैशाली नगर विधानसभा से विधायक पद के लिए आवेदन किए हैं कांग्रेस की ओर वर्तमान में एमआईसी सदस्य हैं नगर निगम भिलाई में उनके पिछले एवं 20 वर्षों के किस-किस मांग को लेकर संघर्ष किया इस पर एक नजर डालते हुए लगातार सुपेला अस्पताल में सुविधाओं के लिए संघर्ष करते-करते सुपेला अस्पताल 30 बिस्तर से 100 बिस्तर वाली मांग लंबे समय तक रही जिसके लिए लगातार संघर्ष करते रहे चीर घर की भी मांग किया गया भिलाई में सिविल कोर्ट यहां तक की मांगों को लेकर राज्यपाल तक लालचंद वर्मा के नेतृत्व में पद यात्रा करते हुए 11 सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल तक पहुंचे थे ऐसी बहुत सारी बातें हैं एवं लंबे समय से मांगों को लेकर आवाज उठाना ही लालचंद वर्मा जी का में उद्देश्य है एवं आमजन मानस को कितना फायदा हो सके या समाज में कुछ अच्छा हो सके लगातार वह तत्पर रहते हैं एक मिडिल क्लास में रहने वाला लालचंद वर्मा हुए आम जनमानस की समस्याओं से खुद भी रू बूरु होते रहते हैं होते रहते हैं कांग्रेस आल्हा कमान किसे टिकट देती है यह निर्णय तो वही जाने मगर एक संघर्ष कार्यकर्ता के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं लालचंद वर्मा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *