भिलाई। टिकट वितरण से पहले लगातार ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ में एक-एक विधानसभा में घूम रहे हैं इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के विधायक लखन पाल भी आज भिलाई विधानसभा एवं वैशाली नगर विधानसभा में भी ऑब्जर्व करने निकले हैं एवं लोगों से आम जनमानस से शासन के कामकाज एवं शासन के प्रति रुझान की भी जानकारी ले रहे हैं लगातार वह तीन-चार दिन से दौरे पर हैं उनके साथ दौरे पर नीता लोधी जी वरिष्ठ कांग्रेसी भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी, पूर्व सडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह एवं एमआईसी सदस्य नगर निगम भिलाई के लालचंद वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे छत्तीसगढ़ के कामकाज से हुए ऑब्जर्वर लखनपाल पूरी तरह संतुष्ट एवं प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की भी तारीफ करने से पीछे नहीं आते वह काहे की भूपेश बघेल जी केवल 36 ही गढ़ नहीं पूरे देश में एक अच्छे नेता के रूप में एवं किसान की हितैषी में साबित होते जा रहे हैं छत्तीसगढ़ से सीखने को यह मिला की गोबर का उपयोग किस तरह किया जा सकता है और भी बहुत सारे बातें के साथ वह अपने अनुभव को बांट रहे थे वैशाली नगर विधानसभा पिछले विधानसभा में भाजपा के खाते में गई थी इस बार फूक फूक कर पर रख रही है कांग्रेस और इस विधानसभा को भी अपने कब्जे में करने के लिए ऑब्जर्वर लगातार दौरे कर रहे हैं।