कुणाल कामरा के वीडियो से महाराष्ट्र में मचा बवाल…एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से भड़के शिवसैनिक


मुंबई  : –  कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी से शिवसेना के शिंदे गुट के कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने मुंबई के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और एक स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में मुंबई के MIDC पुलिस थाने में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और शिवसैनिक उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।









रविवार (23 मार्च) को कुणाल कामरा ने एक गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। इस गाने में शिंदे को ‘दल बदलू’ कहते हुए उन पर कई व्यंग्य किए गए। शिवसैनिकों ने इसे अपमानजनक बताते हुए विरोध जताया और मुंबई के कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की।

शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे एक ‘किराए के कॉमेडियन’ हैं, जो पैसे के लिए किसी पर भी टिप्पणी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शिवसैनिक उन्हें उनकी ‘जगह’ दिखा देंगे।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस विवाद को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कुणाल कामरा के व्यंग्य से शिंदे गुट बौखला गया है और उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने फडणवीस को ‘कमजोर गृहमंत्री’ बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

इस पूरे विवाद के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। शिवसेना का शिंदे गुट इस वीडियो को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि विरोधी दल इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के रूप में देख रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है और क्या कुणाल कामरा की गिरफ्तारी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *