बिलासपुर…न्यायधानी में चाकूबाजी के बढ़ते वारदात से लोग सहमे हुए है। यहाँ आये दिन हो रहे चाकूबाजी की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे है,जिसके देखकर लगता है क़ी बिलासपुर में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
जानकारी के मुताबिक न्यायधानी के उसलापुर स्टेशन रोड पर फिर चाकूबाजी क़ी घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ तीन अज्ञात युवकों ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं घायल के पत्नी ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
इधर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बता दे की यहाँ दो दिन पहले ही चाकूबाजी की घटना से एक युवक की मौत हो चुकी है।