Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। आज 18 अप्रैल को यह विवाह समारोह (Marriage Ceremony) दिल्ली के प्रतिष्ठित कपूरथला हाउस में सम्पन्न हुआ। बता दें कि हर्षिता केजरीवाल ने अपने कॉलेज फ्रेंड और आईआईटी दिल्ली के बैचमेट से विवाह किया है। आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से पूरी की है और इसके बाद गुड़गांव की एक कंपनी में कुछ समय तक कार्य किया।








जानिए कौन हैं केजरीवाल के दामाद?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दामाद नाम संभव जैन है। संभव जैन आईआईटी दिल्ली से स्नातक हैं और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी पत्नी हर्षिता के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया है।
शादी समारोह में दिखा केजरीवाल परिवार का खुशीभरा अंदाज़
शादी से एक दिन पहले, 17 अप्रैल को मेहंदी और अन्य पारंपरिक रस्में आयोजित की गई थीं, जिनमें परिवार और नजदीकी दोस्तों ने भाग लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर केजरीवाल परिवार की सादगी और आत्मीयता को दर्शा रहा है।
वायरल हुई फैमिली फोटो
शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उनकी पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, नवविवाहित जोड़ा हर्षिता और संभव, तथा संभव का परिवार पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए बेहद आत्मीयता भरे अंदाज़ में तस्वीरें खिंचवाईं।