भिलाई। विगत रविवार को कर्मा जंयती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल केड सदस्य विजय साहू| कार्य क्रम का आयोजन तहसील साहू समाज भिलाई चरोदा व्दारा मोरिद में, साहू समाज इकाई कृष्णा नगर एवं परिछेत्रीय साहू समाज खम्हारिया द्वारा आयोजित किया गया था। अपने संबोधन में सामाजिक बंधुओं से आहावन किया कि साहू समाज प्रदेश का सबसे बड़ा समाज है अतः समाज का दायित्व अन्य समाजों के साथ सामाजिक समरसता कायम कर एक बडे़ भाई की तरह सभी समाज को साथ लेकर चलना है। माता कर्मा की भक्ति व शक्ति हमारा मार्ग प्रशस्त करेगी। समस्त प्रदेशवासियों को कर्मा जंयती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।