प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister narendra modi) आज फिर दो दिन (2 और 3 मई) के कर्नाटक दौरे पर आ रहे हैं। इन दो दिनों में पीएम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 7 रैलियां करेंगे।
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद पीएम की यह पहली यात्रा है। सोमवार को बेंगलुरु में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया था। जिसमें पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवारों को रोज आधा किलो नंदिनी दूध और युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है।
8 बार कर्नाटक( karnataka) का दौरा कर चुके हैं पीएम
इस साल पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार से पहले कर्नाटक का आठ बार दौरा कर चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने 9 अप्रैल को यहां का दौरा किया था। उससे पहले वह 25 मार्च को बीजेपी की राज्यव्यापी ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के मौके पर कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे और एक रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 13 मई को आएंगे।