भिलाई। आज पंचशील नगर पूर्व वार्ड क्रमांक 25 में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य एस वेंकटरमना के द्वारा कराटे क्लास का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया तथा पार्षद एस वेंकटरमना के द्वारा एक महा का मानदेय राशि कराटे क्लास को 15000 रुपए का चेक दिया गया ।
जो कराटे क्लास के बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए काम आए।