रायपुर। राजधानी का कमल विहार अब माता कौशल्या के नाम पर कौशल्या माता विहार के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें सीएम भूपेश बघेल 25 अप्रैल को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कमल विहार का नाम बदले जाने की घोषणा की थी। आज शासन ने इस आदेश को राजपत्र में प्रकाशित करने के निर्देश जारी किए हैं।