कलयुगी बेटे ने पत्थर से कुचलकर की मां की निर्मम हत्या, जानिए पूरा मामला


गरियाबंद शोभा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अड़गड़ी में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां को पत्थरों से कूचलकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक कुछ समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया गयाशोभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम सात बजे कि बताई जा रही है अडगडी निवासी रोजगार फूलबती मरकाम अपने घर पर खाना बनाकर रसोई के पास जमीन पर चटाई बिछाकर सो रही थी तभी शाम सात बजे मृतिका का छोटा पुत्र धीरसीर मरकाम उम्र 28 वर्ष द्वारा अपनी माँ से खाना मांगने लगा माँ के द्वारा खाना नहीं देने पर  बेटे को इतना ग़ुस्सा आया कि पास मे पड़े सील के पत्थर उठाकर अपनी माँ के माथे पर इतना वार किया कि माँ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना कि खबर से गांव मे सनसनी फ़ैल गई वही घटना कि ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुमन पोया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ततपरता दिखाते हुए आरोपी को अडगडी से गिरफ्तार किया आरोपी के उपर धारा 302 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायलय मे पेश किया न्यायलय ने आरोपी को रिमांड मे जेल भेज दिया,!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *