कलयुगी पुत्र ने घातक हथियार से मां पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोरबा :   जिले में मां- बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ, एक कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में मां पर घातक हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर भारद्वाज पर अपनी माँ को अपमानित करने का आरोप है। उसने नशे की हालत में लोहे के चापड़ से मां पर हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोट आई। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पीड़िता कार्तिक बाई ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। आरोपी को 2527 आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धारा 294, 506 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

 बच्चों और महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के अपराधों की रोकथाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विशेष गाइडलाइन बनाई हैं और सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि वह इसके अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करें। इस दिशा में काम होने से आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में कुछ हद तक कमी आई है। पुलिस ने बताया कि अपराधिक तत्वों के मन में खौफ पैदा करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *