बिहार। अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार विमल कुमार यादव को उनके आवास में गोली मारी गई है। घटना आज सुबह की है। वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी घुस आए। उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी। जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे। आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार की निर्मम हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। जांच जारी है। दोषी जल्द पकड़े जाएंगे।