कांग्रेस के पक्ष में मतदान करो, भाजपा को परास्त करो
भिलाई। आज भिलाई के 8 ट्रेड यूनियनों की बैठक इंटक कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें चर्चा पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों, उनके परिजनों एवं आम जनता से अपील किया गया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें एवं भाजपा को परास्त करें l बैठक में इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, ऐक्टू, लो ई मू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन के नेता शामिल थे l
*मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करता रहा है भाजपा*
चर्चा के दौरान भिलाई की आठ यूनियनों के नेताओं ने कहा कि अभी तक सेल के अंदर 9 वेतन समझौता को पूर्ण किया जा चुका है l 1 जनवरी 2017 से लागू होने वाले 10वां वेतन समझौता का पूर्ण होना बाकी है l पूर्व के सभी 9 वेतन समझौता में कभी भी कर्मियों के वेज रिवीजन का एरियर्स नहीं रोका गया, किंतु पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र में स्थित मौजूदा भाजपा सरकार ऐसे ऐसे नीतियों को बनाकर सार्वजनिक उद्योग के प्रबंधन को निर्देशित कर रही है जिसके कारण सेल के कर्मियों का 39 महीने का एरियर्स रोका गया है केंद्र सरकार का हवाला देकर सेल प्रबंधन ने कर्मियों के असीमित ग्रेच्युटी को 20 लाख तक सीमित कर दिया है श्रम कानून में बदलाव कर सप्ताह में 70 घंटा काम करवाने के भाजपा एवं उनके कॉर्पोरेट मित्रों के मंसूबों को लागू करवाने का प्रयास जारी है l भाजपा सरकार ने ही 44 श्रम कानून को खत्म कर मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को बनाया है l ऐसी स्थिति में इस विचारधारा को परास्त करना बहुत जरूरी है
ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेताओं ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी गई है और सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी का हर स्तर पर विरोध होना आवश्यक है
इसी संबंध में सभी 8 यूनियनों के प्रमुख पदाधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री देवेंद्र यादव से मिलकर अपनी बात रखी एवं भिलाई विधानसभा में उन्हें समर्थन करने का निर्णय से अवगत कराया
जब देवेंद्र यादव सेक्टर में पहुंचे तो लोगों का भीड़ अपने आप ही उमड़ आई। लोगों ने उनका पूरा समर्थन किया और नारे लगाए भूपेश है तो भरोसा है देवेंद्र है तो विश्वास है। जनता ने देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास जताया। इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा था कर के दिखाया। हमने कहा था हर परिवार का राशन कार्ड बनाएंगे, हर घर में शुद्धा पानी देंगे। सभी को पट्टा मिलेगा। हमने सब को लाभ दिया। टाउनशिप में क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल जैसे कई खेल मैदान बनाएं है। महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने महिलाओं के लिए प्रदेश का दूसरा और सबसे बड़ा गार्मेँट फैक्ट्री बनाएं है। जहां 5 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। महिला समूह को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाया गया। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए गए।