भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ।”श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार” की ओर से प्रदेश स्तरीय श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग आज दिनांक 6 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में बुलाई गई थी,
जिसमें केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री रंगनाथ (एमपी सीजी )प्रभारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री अभिषेक कुमार जी के नेतृत्व में मीटिंग रखी गई थी, बीआईएमएस की ओर से कोषाअध्यक्ष रवि चौधरी, सीपीएफ ट्रस्टी आनंद पांडेय व अनिल सिंह ने हिस्सा लिया। भविष्य निधि आयुक्त श्री वी रंगनाथ जी द्वारा ई पी एस 95पेंशन के संदर्भ में प्रदेश स्तरीय यूनियनों के साथ बैठक करके संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिको की समस्याओं पर श्रम संगठनों से बात की और उनके विचार सुन उनकी चिंताओं को दूर करने को आश्वास्त किया।
इस बैठक में रवि चौधरी द्वारा सेंट्रल कमिश्नर से eps 95 के बारे मे कर्मियों मे व्याप्त चिंता की,उनके pension corpus fund की सुरक्षा का क्या होगी, तथा pension formula कैसे होगा, जवाब में उन्होंने बताया कि किसी को भी अपने core fund के भविष्य को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है, जल्द ही एक webinar के माध्यम से FAQ और पेंशन कैलकुलेटर की जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा उन्होंने भिलाई में एक Facilitation centre की स्थापना की मांग स्थानीय श्रमिको के समस्याओं को लेकर उठाया जवाब मे epfo द्वारा management की तरफ से एक वर्ष बीत जाने पर आज तक कोई उत्तर न आने पर निराशा व्यक्त की, सीपीएफ ट्रस्टी आनंद पांडेय द्वारा उचित पेंशन फार्मूला व कर्मचारियों को हो रही दिक्कतों की जानकारी कमिश्नर को दी, साथ ही prw workers को 30 दिन काम लेकर केवल 26 दिन का वेतन दिया जाता है, जिससे उन्हें 4 दिन के वेतन के contribution से वंचित रखा जा रहा है l जिससे उनको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, ठेकेदारों द्वारा नाम, आधार कार्ड के नामों में भारी चूक का विषय उठाया, जो claim settlement मे बड़ी समस्या का कारण है।
अनिल सिंह ने बैठक में पेंशन का लाभ कब शुरू होगा की जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया गया कि विगत 10 दिनों से कर्मियों का eligibility check करके प्रतिदिन demand notice देने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है बताया गया।