New Jio 4G Phone: दोस्तों, जब से बाजार में रिलायंस जियो (reliance Jio) ने प्रवेश किया है तब से पूरे बाजार की एक काया पलट हो गई है। जिओ के आने के बाद ही सोशल मीडिया (social media) को रफ्तार मिल पाई।अब हाल ही में जिओ कंपनी की तरफ से एक नए फोन की लॉन्चिंग (Launching) से पर्दाफाश किया है।
नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट (Indian Mobile Congress invent 2023) में रिलायंस जिओ कंपनी की तरफ से अपने 4G फोन के बारे में जानकारी दी है। इस फ़ोन का नाम Jio Prime 4G रखा है वैसे तो यह फोन कीपैड है लेकिन इसमें कंपनी आपको व्हाट्सएप (Whatsapp)और युट्यूब (Youtube) जैसे फीचर्स को भी इस्तेमाल करने की सुविधा दे रही है
आप चाहे तो इस फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से भी खरीद सकते हैं इसके अलावा जिओमार्ट (Jio Mart) पर भी यह फ़ोन आपको दिखाई दे जाएगा। जिसको आप 2,599 की कीमत में खरीद सकते हैं।हालांकि, अभी तक पूरे भारतवर्ष में इसकी डिलीवरी जिओमार्ट की तरफ से शुरू नहीं की गई है।
New Jio 4G Phone: अगर आप लोग दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहते हैं तब आपको इस फोन की डिलीवरी मिल सकती है।लेकिन इतनी कम कीमत के अंदर इतनी शानदार फीचर्स आपको बाकी कीपैड फोन के अंदर देखने को नहीं मिलते हैं।
New Jio 4G Phone: JioPhone Prima 4G के फीचर्स
New Jio 4G Phone: जिओ कंपनी की तरफ से लांच किये गए इस न्यू फोन के अंदर आपको 2.4 इंच का शानदार TFT display मिल जाता है। इसके साथ इस फोन के अंदर आपको सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) भी मिल रहा है और बैक कैमरा भी।अगर इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 0.3 मेगापिक्सल का है और इसमें 512MB का इंटरनल स्टोरेज भी आपको देखने को मिलता है।
New Jio 4G Phone: अगर आप लोग भविष्य में कभी इसका स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तब भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता लेनी होगी जिससे आप 128GB तक इसके इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) को बढ़ा पाएंगे। यह फ़ोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर के साथ काम करता है और फोन में आपको सिंगल सिम स्लॉट का सपोर्ट देखने को मिलता है।
New Jio 4G Phone: JioPhone Prima 4G बैटरी
New Jio 4G Phone: इस फोन के अंदर आपको 1800 mAH दमदार बैटरी मिल जाती है। यानि की कुल मिलाकर इस फोन की मदद से आपका यूजर एक्सपीरियंस (User Experience) काफी अच्छा होने वाला है।