रायपुर। CG Weather Update : बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी सभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा, सरगुजा, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली और कोरबा जिले में देर शाम तेज अंधड़ के साथ- साथ वज्रपात होने की संभावना हैं।
बता दे कि गुरुवार रात को तेज आंधी और गरज चमक के साथ रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी रायपुर में रात 12 बजे से आंधी और बारिश शुरू हुई। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उपरी हवा सिस्टम विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है।