एचएसआरपी हेतु मोबाइल नंबर अपडेट सुविधा









दुर्ग, 13 मई 2025/ केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम-1989 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार, साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के पालन में छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर का अपडेट किया जाना भी आवश्यक है, जिससे उन्हें संबंधित जानकारी और अपडेट्स सीधे उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सकें। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) दुर्ग द्वारा अब यह सेवा ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है। वाहन मालिक अब अपने आरसी कार्ड, आधार कार्ड एवं नया मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से आरटीओ के संबंधित कर्मचारियों को भेजकर मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं। संपर्क करने हेतु आरटीओ दुर्ग के अधिकृत कर्मचारी एवं उनके व्हाट्सएप नंबर निम्नानुसार हैं श्री महेन्द्र रयकवार- 8109562811, श्री सत्येन्द्र सोनी-9302833719, श्री हितेश राव-8602089599, श्रीमती सीमा राव-9285359915, श्री लोकेश कुमार पाटिल-8305169850 आदि है।
नवीन मोबाइल नंबर अपडेट होने के उपरांत वाहन मालिक अपने वाहन हेतु हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे। यह सुविधा वाहन स्वामियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने एवं प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु शुरू की गई है।
ःः000ःः