IPL 2025 RCB Vs RR: ipl 2025 में आज आरसीबी और आरआर के बीच मैच खेला, इन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद डाला है. मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी हुए 173 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.








174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 92 रनों की शानदार सलामी साझेदारी हुई. साल्ट ने मात्र 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर विराट कोहली ने 45 गेंद में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
फिल साल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ 83 रनों की साझेदारी कर बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की. एक तरफ विराट ने 62 रन, वहीं पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया.