IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मुकाबले में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के फैंस निराश हो गए हैं। आपको बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेले गए वर्षा प्रभावित 14 ओवरों के मुकाबले में पंजाब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया है। एक बार फिर से आरसीबी (RCB) को अपने ही घर में हार मिली है। आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पंजाब के लिए पहले गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिर बल्लेबाजी में नेहाल वढेरा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।








14 ओवर में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ठीक नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में 22 के स्कोर पर पहला झटका पंजाब को लगा और फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरे। प्रभसिमरन सिंह 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। फिर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) 11 गेंद में 16 रन बनाकर वापस लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 10 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जोश इंग्लिस 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पंजाब की टीम का स्कोर 8 ओवर में 53 रनों पर 4 विकेट था तो ऐसा लगा कि आरसीबी मैच पलट देगी, लेकिन नेहाल वढेरा ने काउंटर अटैक किया और मैच पंजाब की तरफ मैच पलट दिया। नेहाल वढेरा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले।
इससे पहले बारिश से बाधित 14 ओवर के मैच में टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल साल्ट पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। फिर अर्शदीप ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया। वह सिर्फ एक रन ही बना सके।
दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद सभी को रजत पाटीदार से अच्छी पारी की उम्मीदें थीं। उन्होंने आते ही एक चौका और एक छक्का भी लगाया। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पहले लियाम लिविंगस्टोन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, फिर जितेश शर्मा सिर्प दो रन बनाकर चलते बने। आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
रजत पाटीदार 18 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मनोज भांडगे आए, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हो गए। टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट्स खेले और आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए।
टिम डेविड 26 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट झटके।