IPL 2025 :- के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है, जिसमें ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक ने रिकॉर्ड तोड़ डाले। हालांकि, इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, और उनका भविष्य अब संदेह के घेरे में दिख रहा है। इनमें तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पहले आईपीएल की दिग्गज फ्रेंचाइजियों सीएसके और केकेआर के लिए खेला था, लेकिन अब उनका आईपीएल करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।








उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव कभी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी स्थिति बदल चुकी है। वे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं, और हाल ही में उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। उमेश पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिस कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। उमेश यादव के आईपीएल करियर में अब तक 148 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस बार उन्हें कोई टीम नहीं मिली, और उनके आईपीएल करियर पर सवाल उठने लगे हैं।
शार्दुल ठाकुर
धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। शार्दुल, जिन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे थे। हालांकि, उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई है, लेकिन उनके प्रदर्शन में उतना दम नहीं दिखा, जिससे कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर भरोसा कर सके। शार्दुल ने आईपीएल में कुल 95 मैच खेले हैं, और 94 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इस बार उन्हें किसी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया।
पीयूष चावला
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का आईपीएल करियर अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है। पिछले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन मुंबई ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद मेगा ऑक्शन में भी पीयूष चावला को कोई खरीदार नहीं मिला। पीयूष चावला का आईपीएल करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 192 मैच खेले हैं और 192 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, इस बार उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कोई जगह नहीं मिली, और उनके आईपीएल करियर के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर आया, जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी बिना खरीदार के रह गए। उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और पीयूष चावला जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रहे, जिससे उनके आईपीएल करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।