भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद द्वारा सन मैरेज पैलेस हाउसिंग बोर्ड भिलाई में पहली बार भोजपुरी परिषद के महिलाओ का परिचय सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा की अगुआई में संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कंचन सिंह , संरक्षक श्रीमति ममता ओझा , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीना विश्वकर्मा ,सुचित्रा शर्मा ,रिंकू सिंह ,विमला शर्मा ,आशा यादव ,मंजू बैठा , पूर्णिमा यादव शर्मा , मंजू शुक्ला , रुखसाना खातून , आरेफा मंच पर उपस्थित थी। सभी महिलाओ ने अपना अपना परिचय दिया।प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कंचन सिंह ने कहा अब पुरुष की तरह काम अब महिलाए भी कर सकती है। आप सभी लोग जोड़िए । कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीना बिश्वकर्मा ने कहा हम सभी लोग मिलकर भोजपुरी महिला समाज को मजबूत करेंगे ।इस कार्यक्रम में विशेस रूप से राजकुमारी बैठा ,अंजली बैठा आरती सिंह ,आरती शर्मा मोनिका विश्वकर्मा ,तारा विश्वकर्मा।सफल मंच संचालन श्रीमती सुचित्रा शर्मा ने किया ।परिचय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, मुख्य संरक्षक संजय ओझा ,मुख्य सलाहकार निशिकांत शर्मा ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव , कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ,सचिव मिर्तुंजय भगत ,परिषद के प्रमुख सुभाष सिंह , मोतीलाल बैठा रतन कुमार पोद्दार जहीर खान , फारुक भाई शंभू नेता ,हरिराम विश्वकर्मा , मनोज कुमार चौधरी मछंदर प्रसाद रामप्रवेश बैठा हरेन्द्र यादव रविंद्र यादव सुशील शर्मा ,अशोक विश्वकर्मा ,युवा परिषद से पीयूष सिंह, सुमित कुमार बैठा , विवेक शर्मा , ऋतिक बैठा व भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को प्रभुनाथ बैठा संजय ओझा बीरेंद्र यादव गणेश शुक्ला जहिर खान ने सम्बोधित किया।