इस राज्य में इंटरनेट पर लगा बैन, इस तारीख तक सेवा ठप, जानिए वजह


मणिपुर में राज्य सरकार ने प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं पर 11 अक्टूबर तक प्रतिबंध रहेगा। आयुक्त (गृह) टी रणजीत सिंह ने अपने आदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को 11 अक्टूबर तक बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और नफरत भरे वीडियो संदेश प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है।


मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद

बता दें मणिपुर में राज्य की सरकार ने 143 दिनों के बाद इंटरनेट सर्विस पर प्रतिबंध हटाए जाने के दो दिन बाद 26 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया था और फिर इसे 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। शुक्रवार को प्रतिबंध की अवधि खत्म हो रही थी जिसे अब पांच दिन और बढ़ाकर 11 अक्टूबर तक कर दिया है।

दो छात्रों की मौत के बाद राज्य में फिर बिगड़े हालात

हाल ही में मणिपुर में दो छात्रों की हत्या का मामला सामने आया था। 20 साल के फिजाम हेमनजीत और 17 साल की हिजाम लिनथोइनगांबी 6 जुलाई से लापता हो गए थे और फिर 25 सितंबर को उनके शवों की तस्वीरें सामने आई। वारदात के बाद मणिपुर में जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुए और यहां हालात पहले से और भी ज्यादा खराब हो गए। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, सीबीआई (CBI) इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *