राजस्थान। जालौन में छेड़खानी का विरोध करने पर एक किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। झुलसी किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहाना का है। गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के ऊपर 41 वर्षीय शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे वह झुलस गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि गांव का रहने वाले मुन्ना राजपूत पुत्र शेष सिंह राजपूत ने छेड़खानी करता था, जिसका विरोध किया तो उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।