बांग्लादेश के साथ भारत का दूसरा टेस्ट मैच, 7 विकेट से जीता भारत, सीरीज पर किया कब्जा


CRIKCET NEWS. भारत का बांग्लादेश के साथ दो मैचों का टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में चल रहा था। मैच के अंतिम दिन भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।


बता दें, बांग्लादेश के साथ दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में चल रहा था। यह मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित हो गया। ऐसे में मैच के अंतिम दिन मंगलवार को भारत ने 95 रन का टारगेट मिला। जिसे भारतीय बैटर्स ने सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। वहीं कोहली ने 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा उनका साथ विकेट कीपर ऋषभ पंत ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई है।

146 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 146 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गए। बांग्लादेश के टीम का 26 रन पर ही दो विकेट हो गया था। सोमवार को भारत ने पहली पारी में 34.4 ओर में 9 विकेट खो कर 285 रन बनाए और अपनी पारी खत्म कर दी। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्ला देश को 233 रनों के स्कोर पर भी उनकी पारी को समाप्त कर दिया।

बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेर रद करना पड़ा था। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। ऐसे में मैच लगभग ड्रा माना जा रहा था लेकिन भारतीय टीम ने मैच के अंतिम दिन खेल की पूरी तस्वीर ही बदलकर रख दी और मैच को अपने नाम कर लिया।

ये रहा स्कोर कार्ड
दूसरी पारी में रोहित शर्मा 8 रन, यशस्वी जायसवाल 51 रन, शुभमन गिल 6 रन, विराट कोहली 29 रन पर नाबाद व ऋषभ पंत ने 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में शादमान इसलाम 50 रन, जाकिर हसन 10 रन, हसन महमूद 4 रन, मोमिनुल हक 2 रन, नजमुल हुसैन शांतो 19 रन, मुशफिकुर रहीम 37 रन लिटन दास 1 रन, शाकिब अल हसन 0 पर आउट हो गए। मेहदी हसन 9 रन, तैजुल इस्लाम 0 पर आउट, खालिद अहमद 5 रन बना पाए। वहीं बॉलरों में भारतीय बॉलरों ने कमाल किया। रविचंद्र अश्विन, जडेजा व जसमीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *