Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से चलने वाली 38 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल


रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव व कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है। इसके तहत कन्हान स्टेशन में दो दिसंबर से 14 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे ने इसकी वजह से 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। रद ट्रेनों में लोकल, मेमू, पैसेंजर और एक्सप्रेस शामिल है।

यहां देखें रद ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट

रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चार से 14 दिसंबर तक डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद रहेगी।इसी तरह चार से 14 दिसंबर तक गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, चार से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू, गोंदिया-डोंगरगढ मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, पांच से 14 दिसंबर तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल,छह से 15 दिसंबर तक तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, छह से 15 दिसंबर तक तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, चार से 13 दिसंबर तक रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, चार से 12 दिसंबर तक टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, छह से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस, आठ दिसंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, चार, पांच, 11 और 12 दिसंबर को बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, सात, नौ,14 व 16 दिसंबर को भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, सात व नौ दिसंबर को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 व 12 दिसंबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, आठ व नौ दिसंबर को हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 व 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर को तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 दिसंबर को बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, नौ दिसंबर को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,11 दिसंबर को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस,चार व 11 दिसंबर को नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस,छह व 13 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, छह व नौ दिसंबर को माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, चार व 11 दिसंबर को सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस, छह,आठ और 11 दिसंबर को सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, सात,नौ और 12 दिसंबर को रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस,आठ दिसंबर को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 11 दिसंबर को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, चार, सात और 11 दिसंबर को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, सात, 12 और 14 दिसंबर को अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, ,सात, नौ, 11 और 13 दिसंबर को रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, सात, नौ,12 और 14 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस, आठ, नौ,11 और 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होंंगी चार ट्रेनें

पांच से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।इसी तरह छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी।चार से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।

विलंब से तीन ट्रेन रवाना होगी

छह व नौ दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से दो घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी। आठ व नौ दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। नौ दिसंबर को सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस सांईनगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *