आत्मनिर्भर रेसीडेंशियल को ऑपरेटिव सोसाइटी चरोदा हाइट फेस 2 दादर रोड में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया


आज देश 77 स्वतंत्र दिवस मना रहा है इसी उपलक्ष में आत्मनिर्भर रेसीडेंशियल को ऑपरेटिव सोसाइटी चरोदा हाइट फेस 2 दादर रोड में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से सोसाइटी के मेंबरों द्वारा मनाया गया इस उपलक्ष पर ध्वजारोहण रिटायर्ड सैनिक ने ध्वजारोहण किया सोसाइटी लगातार इस तरह देशभक्ति का परिचय देते रहा है एवं सोसायटी के लोगों में देश प्रेम सबसे प्रथम स्थान रखता है सुबह से ही बच्चों में एक हलचल था स्कूल में ध्वजारोहण करने के बाद भी सोसाइटी में ध्वजारोहण किएजी रमेश, निशांत पारदी, प्रदीप दलाई, सुमित चटर्जी, तापस सान्याल, गणेश तारेकर, प्रशांत कुमार वर्मा, राशिद मोहम्मद, अनमोल पांडे, सी एच राव,जी रूप, युक्ति पारदी, सुख सुनीता दलाई, गीता चटर्जी, किरण वर्मा, लिपि सावरकर, चिक्की गोयल, के अरुणा , ओहलिया सुवर्णा रुचि सिंह, गीता शर्मा, दीक्षा, मीना बगारे, ऐश्वर्या इत्यादि उपस्थित थे ध्वजारोहण कार्यक्रम में



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *