IND vs SL पहला वनडे आज,फ्री में कब और कहां देखें, रोहित शर्मा के हाथ में होगी टीम की कमान,जानिए डिटेल्स


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारत अपने अगले मिशन की ओर बढ़ चुका है।टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे। उनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी काफी लंबे समय बाद 50 ओवर फॉर्मेट खेलेंगे। वहीं, टी20I सीरीज में मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई टीम की निगाहें वनडे सीरीज को जीतने पर होगी।ऐसे में कब, कहां और किस तरह फैंस फ्री में भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच फ्री में देख सकते हैं, आइए जानते हैं।

पहला वनडे मैच?

भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच 2 अगस्त यानी गुरुवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा IND vs SL 1st ODI मैच?

भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं IND vs SL 1st ODI मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत बनाम श्रीलंका के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलगू) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 SD और HD में देखा जा सकता है।

टीमें इस प्रकार-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका- चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, दुनीथ वेल्लालेज, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शीराज।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *