कोलंबो। एशिया कप सुपर-4 का अहम मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कैंडी में बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
आज कोलंबो में बारिश की 90% से अधिक संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। आकाश साफ होने का कोई संकेत नहीं है। आर्द्रता लगभग 81% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
संभावित प्लेइंग 11 :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।