वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान है. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा
वर्ल्ड कप में भी धर्मशाला में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन तीनों मुकाबलों में पिच का मिला-जुला रूप सामने आया है. पहले मुकाबले में यहां अफगानिस्तान की पारी 156 पर सिमट गई थी. जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोते हुए आसान जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में यहां इंग्लैंड ने 364 रन जड़ डाले थे और बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया था. तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यहां 245 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 207 पर समेट कर उलटफेर किया था. इन तीनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने जमकर विकेट चटकाए हैं. हालांकि यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं. बता दें कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं.
आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
धर्मशाला की पिच पर मैच के एक दिन पहले खूब घास नजर आई थी. हालांकि आज ज्यादातर घास हटा दी जाएगी. इसके बावजूद भी यहां पिच पर स्पीड और मूवमेंट रहेगा. आज धर्मशाला का मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहने वाला है. मौसम भी तेज गेंदबाजों को कुछ मदद देगा. हालांकि यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स के लिए भी मौके होंगे।
पहली पारी में केवल तीन बार 250+ स्कोर बना है. तीन बार तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. इन सातों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है