रायपुर।छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा की फार्म भरने की तारीख में बढ़ोत्तरी की गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल ने बताया कि छात्रों के अलग-अलग वजहों से फार्म नहीं भर पाने की जानकारी सामने आ रही थी, जिसकी वजह से माशिम ने छात्र हित में फैसला लेते हुए पूरक परीक्षा की तारीख में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब 27 जून तक परीक्षार्थी फार्म भर सकेंगे।
जो परीक्षार्थी फार्म नहीं भर पाये हैं, वो संबंधित संस्था के माध्यम से माशिम के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक और विलंब शुक्ल के 20 जून तक परीक्षा फार्म भरने की तारीख तय थी, लेकिन अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद कई परीक्षार्थी फार्म नहीं भर पाये थे।