भोपाल : भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापे के दौरान कई अहम दस्तावेज और वस्तुएं जब्त की गईं। आयकर टीम ने कंप्यूटर डेटा, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और सरकारी ठेकों से जुड़े कागजात बरामद किए हैं। इसके अलावा, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक का पूर्व IAS अधिकारियों से संबंध होने की भी जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग को राजेश शर्मा के 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है, जो अब जांच के दायरे में हैं। इस छापे के कारण भोपाल के बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। छापों के दौरान भारी मात्रा में ज्वेलरी और अन्य मूल्यवान सामग्री भी मिली है।