भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नवीनीकृत इस्पात क्लब सेक्टर 7 का उद्घाटन


सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नवीनीकृत इस्पात क्लब सेक्टर 7 का उद्घाटन, 09 जनवरी 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता द्वारा किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात उत्पादन के साथ साथ अपने कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखता है। इस्पात नगरी के सौंदर्यीकरण के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन परियोजनाओं के तहत, सड़कों की मरम्मत एवं चौकों के जीर्णोद्धार सहित पुराने इस्पात क्लबों के रेनोवेशन का कार्य भी किया जा रहा है। इस्पात क्लबों के रेनोवेशन के कार्य की शुरुआत इस्पात क्लब सेक्टर 7 के नवीनीकरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री विष्णु के पाठक, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बीएमएस यूनियन के प्रतिनिधि श्री चिन्ना के सोलू, सहायक महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री एस के झा, उप प्रबन्धक (टीएसडी) श्री सुखदेव सोनवानी सहित बीएसपी के अन्य विभागों के महाप्रबंधकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने समय पर कार्य को पूरा करने के लिए सभी सम्बंधित विभागों की सराहना की और सभी को नवीनीकृत इस्पात क्लब को सौपें जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन बीएसपी उत्पादन को बढ़ाने की चर्चा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के हित और सुख- सुविधाओ के बारे में भी सोचती है। उन्होंने कहा कि संयंत्र के बाहर कर्मचारियों की समाजिक जिम्मेदारी के बारे में चर्चा करते हुए नवीनीकृत इस्पात क्लब की आवश्यकता और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला। मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता सहित विशेष अतिथियों ने भी सभी को अपने आशीर्वचन के साथ नवीनीकृत इस्पात क्लब के लिए शुभकामनायें और बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नवीनीकृत के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर 7 में, बोरवेल करवाया, जिससे इस्पात क्लब चौबीसों घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। अटैच बाथरूम के साथ दो नए कमरों का निर्माण किया गया।इस्पात कल्ब का आंतरिक और बाह्य रूप से पूर्ण नवीनीकरण किया गया। नया स्टेज बनाया गया, बाउंड्रीवाल को रिपेयर कराया गया। इस्पात क्लब के कैम्पस के अंदर के रोड की रेकार्पेंटिंग की गई, फ्लावर बेड बनाया गया और एक वॉलीबॉल कोर्ट भी बनाया गया है।
———————–



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *