दुर्ग : जिला ग्राम पोटिया निवासी छत्तीसगढ़ की पहली ,*फिल्म कही देबे संदेश* ,से अपने अभिनय की शुरुवात करने वाले वरिष्ठ कलाकार स्व.शिव कुमार दीपक के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, गुण्डरदही विधायक कुंवर सिंह निषाद शिवाजी पार्क दुर्ग पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित किया और उनको याद किया ।परिवार को सबल प्रदान किया उनका निधन छतीसगढ़ी फिल्म और कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है ईश्वर उनकी आत्मा की शान्ति प्रदान करे ॐ शान्ति।
इस अवसर पर दुर्ग सांसद ने श्रद्धांजली अर्पित किया और बताया गांव में होने वाले नाच तथा रामलीला कृष्णलीला देख देखकर वे बड़े हुए और उनका कला की ओर बचपन से ही झुकाव था उसका जीवन कला और कलाकार को समर्पित था उसके साथ काम करने का अवसर प्राप्त मिला
विधायक ललित चंद्राकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ये दुर्ग ज़िले के लिए अपूर्णीय क्षति है
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा गुरू शिवकुमार जी का निधन मेरे जीवन के लिए अपूर्णीय क्षति है उसके साथ बहुत सारे फ़िल्मों में काम किया हूं बच्चे की तरह मेरे सिखाया आज जो भी हूं उसी के बदौलत हूं। विन्रम श्रद्धांजलि। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कला जगत के कलाकार, कला प्रेमी व परिवार जन उपस्थित रहे