–बटकी मा बासी और चुटकी मा नून,बोरे बासी खाय ले गर्मी में मिलत हे सुकून:
दुर्ग/ 01 मई/नगर पालिक निगम/ 01 मईं को अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छग की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस कर हुए,श्रमिको के सम्मान में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने परिवार भाई संजय बाकलीवाल के साथ बोरे बासी खाकर किया श्रमिको का सम्मान किया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदना और उनके मन मे श्रमिको के सम्मान और अपनापन को दर्शाता है।बोरे बासी के गुण कहुँ कहाँ तक, इसे ना टालो हसी में। गजब बिटामिन भरे हुये हैं, छत्तीसगढ़ के बासी में।महापौर ने श्रमवीरों का सम्मान में कहा हमारे पारंपरिक व्यंजन एवं छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज बोरे बासी दिवस मनाने की अपील की है। उन्होंने श्रम का सम्मान करते हुए आज के पावन दिवस पर बोरे बासी खाकर श्रमवीरों का सम्मान किया।बटकी मा बासी और चुटकी मा नून, बोरे बासी खाय ले गर्मी में मिलत हे सुकून।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी