रायपुर। राजधानी रायपुर के कोर्ट में एक कैदी ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। मामले में पुलिस ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। बता दें कि दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक कुलेश्वर वर्मा व आरक्षक तरुण कुमार केंद्रीय जेल दुर्ग से आरोपी कोमल साहू को पेशी के लिए रायपुर के कोर्ट में लेकर आए थे। जहां आरोपी कोमल ने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला। बताया जाता है कि आरोपी कोमल के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में चोरी, नारकोटिक्स, मारपीट सहित कई मामले दर्ज है। जब खोजबीन के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। तो पुलिसकर्मियों ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया है।