जरुरी खबर: राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख बढ़ी, नोट कर लें डेट


धमतरी : छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारियों के लिए जरुरी खबर है, धमतरी में राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 28 फरवरी 2025 तक नवीनीकरण करवा सकते हैं। जिले में अब तक कुल दो लाख 37 हजार 371 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.77 है तथा दो हजार 916 राशनकार्डों का नवीनीकरण शेष है।


जिला खाद्य अधिकारी ने शेष बचे सभी राशनकार्डधारी परिवारों से आगामी 28 फरवरी 2025 तक अपने परिवार के सभी सदस्यों का नवीनीकरण कराने की अपील की है। इसके लिए आधार नंबर एवं राशनकार्ड लेकर ई-केवायसी कराकर राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है, जिसका लिंक है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि 28 फरवरी 2025 तक वृद्धि की गई है। CG Ration Card Renewal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *